Inkhabar logo
Google News
दिवाली के मौके पर आरसीपी सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान

दिवाली के मौके पर आरसीपी सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान

पटना: सीएम नीतीश के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने आज यानी गुरुवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी है. आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी के बारे में कहा कि आज दीपावली है और दीप आशा जगाता है तो मैंने अपनी पार्टी का जो नाम दिया है वो नाम आसा है, जिसका फुलफॉर्म आप सबकी आवाज है.

पार्टी का झंडा

आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी का झंडा तीन रंगों का होगा, जिसमें सबसे ऊपर हरा रंग, बीच में पीला रंग और सबसे नीचे नीला रंग होगा. यह हमारे पार्टी का झंडा होगा और बीच वाले पीला रंग पर चुनाव आयोग हमें चिह्न देगा जो काले रंग में अंकित होगा. हमारी पार्टी का संविधान है अन्य पार्टियों के संविधान से बिल्कुल अलग होगा.

आरसीपी सिंह ने क्या कहा?

आरसीपी सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के प्रति शपथ लेनी होती है जो भारतीय संविधान की मूल भावना है. देश की एकता अखंडता सबको उसमें समाहित करते हुए संविधान की जो हमारी प्रस्तावना है, उसमें से जितनी महत्वपूर्ण भावनाएं और सिद्धांत हैं, हम लोगों ने अपनी पार्टी के संविधान में उसको शामिल किया है. साल 2025 में जो चुनाव होगा उसमें हमारे साथी मजबूती से लड़ना चाहते हैं. अभी हमारे पास 140 प्रत्याशी तैयार हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

Tags

विज्ञापन