न घर न गाड़ी, BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की जेब में सिर्फ हजार रुपए, जम्मू कश्मीर की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने आधे से ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने नौशेरा से प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को टिकट दिया है। यह विधानसभा सीट जम्मू संभाग में आती है। रैना इस सीट ने दूसरी बार मैदान में उतर रहे हैं। रविंदर रैना ने गुरुवार को राजौरी जिले के नौशेरा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आपको बता दें बीजेपी के ये प्रदेश अध्यक्ष सबसे गरीब है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रविंद्र रैना के पास एक आम आदमी से भी कम पैसे हैं।

आम आदमी से गरीब हैं रैना

रैना ने अपने चुनावी हलफनामा में बताया है कि उनके पास केवल 1 हजार रुपए नकद है। उनके पास कोई गाड़ी नहीं है न ही कोई ज्वेलरी है। रैना के पास किसी तरह की जमीन नहीं है न कोई घर है। जिस घर में वह रहते हैं वह सरकारी है जो कि विधायक चुने जाने पर मिला था। रैना का बिजली, फोन, पानी का कोई बिल भी बकाया नहीं है। इतना ही नहीं उन पर किसी भी तरह का कोई आपराधिक केस तक दर्ज नहीं है।

पहले से गरीब हुए रैना

जहां हर नेता अपने राजनीतिक सफर में और धनवान होता है तो वही पिछले चुनाव के मुकाबले रैना आर्थिक तौर पर कमजोर ही हुए हैं। उस समय हलफनामे में उन्होंने अपने पास 20 हजार रुपए कैश और 1000 रुपए बचत खाते में होने की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ेः-1 प्रतिशत भी सड़क पर आ गए तो भारी पड़ेगा, मौलाना की मोदी-योगी को खुली चेतावनी

हरियाणा जीतने के लिए परिवारवाद पर अटकी बीजेपी, नेताओं को बेटे-बेटियों को दिल खोलकर बांटे टिकट

Tags

bjphindi newsinkhabarJammu Kashmir Assembly Elections 2024Nowshera AssemblyRavindra Raina
विज्ञापन