Inkhabar logo
Google News
Rave Party: सांप की जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव को कभी भी बुला सकती है पुलिस, संपेरे ने उगले कई राज

Rave Party: सांप की जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव को कभी भी बुला सकती है पुलिस, संपेरे ने उगले कई राज

लखनऊ: रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव फंसे हुए हैं. इस मामले में अब पुलिस ने पांच आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया है. राहुल यादव ने 24 घंटे की रिमांड में कई राज उगले है।

एल्विश को कभी भी बुला सकती है पुलिस

राहुल यादव की रिमांड 16 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी और इस 24 घंटे की रिमांड में राहुल यादव से लोकेशन, मीडिएटर और डायरी में मिले फोन नंबर के बारे में पुलिस ने जानकारी ली. पुलिस को जो डायरी बरामद हुई है उसमें रेव पार्टियों का जिक्र किया गया है. जहां पर रेव पार्टी हुई वहां नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल किया गया है. इस डायरी में आयोजकों का नाम भी शामिल है।

संपेरे ने उगले कई राज

आपको बता दें कि रेव पार्टियों में सांपों की तस्करी और उसके जहर के इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव भी शामिल है. इस मामले में पुलिस की लगातार जांच चल रही है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Bigg bossBigg Boss OTT 2Elvish YadavElvish Yadav accused in snake venom supply caseelvish yadav allegationselvish yadav controversyElvish Yadav familyelvish yadav firelvish yadav latest newsElvish Yadav net worthfir against elvish yadavrahul yadavsnake venom supply casewho is elvish yadavyoutuber Elvish Yadavएल्विश यादवएल्विश यादव एफआईआरएल्विश यादव की कुल संपत्तिएल्विश यादव के खिलाफ एफआईआरएल्विश यादव कौन हैंबिग बॉसबिग बॉस ओटीटी 2राहुल यादवसांप के जहर की आपूर्ति का मामलासांप के जहर की आपूर्ति के मामले में एल्विश यादव आरोपी
विज्ञापन