पटनाः बिहार में सोमवार को दिनदहाड़े राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर अभी पकड़ से बाहर हैं. घटना की कड़ी निंदा करते हुए पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार जी कितनी लाशों के बाद होश में आएगा शासन?’
घटना वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड परिसर की है. मृतक रालोसपा नेता का नाम मनीष साहनी था. मनीष हाल ही में प्रखंड प्रमुख घोषित किया गए थे. सोमवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने मनीष की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.
पार्टी नेता की हत्या के बाद रालोसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के समक्ष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. किसी तरह पुलिस ने उन्हें शांत कराया और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. मनीष साहनी की हत्या पर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शोक जताया. कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
उन्होंने लिखा, ‘आज दोपहर वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड परिसर में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख एवं रालोसपा नेता श्री मनीष साहनी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. अत्यंत दुखद घटना. मन शोक से व्यथित है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, कितनी लाशों के बाद होश में आएगा शासन?’
यूपी के मेरठ में अगड़े-पिछड़ों में खूनी संघर्ष, दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…