September 19, 2024
  • होम
  • ऐसा बेटा हर घर में हो… रेपिस्ट बेटे की मां ने कही ये बात, समाज में क्या मुंह दिखाऊंगी

ऐसा बेटा हर घर में हो… रेपिस्ट बेटे की मां ने कही ये बात, समाज में क्या मुंह दिखाऊंगी

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : August 17, 2024, 12:15 pm IST

कोलकाता: बच्चे अगर गलती करते हैं, तो मां-बाप उसे समझाते हैं. उसकी गलती पर डांटते भी हैं, लेकिन अगर वहीं मां-बाप अपने बच्चों की गलती पर साथ दे, तो आप क्या कहेंगे. जी हां…. अभी कुछ दिनों पहले ही कोलकाता में लेडी डॉक्टर का रेप किया गया. जिसका विरोध देशभर में हो रहा है. वहीं आरोपी का नाम संजय है.

 

बेटे का दिया साथ

 

बता दें कि अब आपको ये बता जानकर हैरानी होगी कि जिस बेटे ने गलत किया है, उसे सजा होनी चाहिए, लेकिन उसकी मां अपने बेटे का साथ दे रही है. दरअसल  आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूला है,  लेकिन उसकी मां अभी भी अपने बेटे का साथ दे रही है और कह रही है कि संजय जैसा बेटा हर घर में होना चाहिए…

 

 

फंसाया जा रहा है

 

आरोपी संजय रॉय की मां, जिसका नाम मालती देवी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मां ने कई सारी बातें अपने बेटे के बारे में कहीं. जब आरोपी की मां मालती से पूछा गया कि आपका बेटा महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी है. तो उन्होंने जवाब दिया कि इसके पीछे मेरा बेटी ही नहीं, बल्कि कई लोग भी हो सकते हैं. मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है, क्योंकि संजय ऐसी गलती कभी नहीं कर सकता है.

 

शराब नहीं पीता है

 

मालती ने आगे कहा कि पत्नी की मौत जब हुई थी, उसके बाद से बेटे ने शराब पीना शुरू कर दिया था. मेरे बेटे ने अपनी पत्नी का इलाज कराने में बहुत सारे पैसे खर्च किए, क्योंकि उसकी पत्नी को कैंसर था. वो घर के लिए बहुत ही लायक बेटा है. वो पुलिस की नौकरी करता है.

 

मां ने क्या कहा?

 

मालती ने यह भी कहा कि उस लेडी डॉक्टर की मां पर क्या बीत रही होगी, मैं समझ सकती हूं, क्योंकि मैं भी एक मां हूं, इसलिए मैं अपने बेटे को बचाने की पूरी कोशिश करूंगी, नहीं तो समाज को मैं क्या मुंह दिखाऊंगी कि एक मां होकर मैंने अपने ही औलाद के लिए कुछ भी नहीं किया? संजय ऐसा हरगिज नहीं कर सकता, क्योंकि वो अब शराब भी नहीं पीता था.

 

 

ये भी पढ़ें: हिंदू रक्षा दल के बोलने पर हुई मुस्लिम युवकों की पिटाई, बांग्लादेशी समझकर हुआ जुल्म…

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन