कोलकाता कांड जैसे रेप हर दिन हो रहे ,ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी Rapes like Kolkata incident are happening every day, Mamta Banerjee writes letter to PM Modi
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने देश में महिलाओं के साथ हो रही बाल्तकार को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा था. इस पत्र के जरिए उन्होंने रेप के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि देश में बलात्कार के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है.यह देखना काफी भयावह होता है. बता कि देश भर में रोजाना 90 बलात्कार के मामले सामने आते है.इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास डगमगाने लगता है. हम सभी का यह फर्ज है कि हम इसे खत्म करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर कठोर केंद्रीय कानून के जरिए कार्रवाई करने की जरूरत है. ऐसे जधन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. ऐसे मामलों में फौरन न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून के बारे में विचार किया जाना चाहिए.
I have written this letter today to the Hon’ble Prime Minister of India: pic.twitter.com/pyVIiiV1mn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 22, 2024
पहली मांग- ऐसे जघन्य और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून लाने की जरूरत है. दूसरी मांग- फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द सुनवाई करनी चाहिए. तीसरी मांग- 15 दिन के अंदर ट्रायल पूरा होना चाहिए.
ये भी पढ़े :CBI जांच में हुआ खुलासा, क्राइम सीन के साथ हुई छेड़छाड़