कौशाम्बीः उत्तर प्रदेश में एक रेप पीड़िता ने इंसाफ पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा है. पीड़िता ने बताया कि एक तांत्रिक उसे पिछले पांच साल से ब्लैकमेल कर उसका रेप कर रहा है. आरोपी ने उसके परिवार के साथ भी मारपीट की. पुलिस उसे इंसाफ दिलाने के बजाय आरोपी की ही मदद कर रही है. इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि कौशाम्बी से बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर भी आरोपी को बचा रहे हैं.
रेप का यह मामला कौशाम्बी जिले के करारी इलाके का है. पीड़िता ने बताया कि उसने इंसाफ के लिए पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. तांत्रिक के रसूख के चलते पुलिस उसके और उसके पति के खिलाफ ही कार्रवाई करने पर आमादा है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें शिकायत न करने के लिए धमकाया. पीड़िता ने मुख्यमंत्री को लिखे खत में कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता ने बताया कि पांच साल पहले वह बीमारी से निजात पाने के लिए इलाके के एक तांत्रिक बाबा अजमल शाह के पास गई थी. तांत्रिक ने धोखे से उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. वह उसे ब्लैकमेल कर उसका रेप कर रहा था. आरोपी ने उसके पति की एक आंख फोड़ दी और पैर तोड़ दिया. जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गई तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें थाने से भगा दिया.
बीजेपी सांसद विनोद सोनकर भी तांत्रिक की मदद कर रहे हैं. मामले के मीडिया में आते ही पुलिस हरकत में आई और तांत्रिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 452 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. पीड़िता ने इंसाफ न मिलने की आशंका जताते हुए सीएम योगी को खून से खत लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है. फिलहाल इस केस में बीजेपी सांसद का नाम आने के बाद पार्टी नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
CBSE टॉपर गैंगरेप केस में हरियाणा SIT ने की पहली गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…