Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बरेली में आरोपी संग रेप पीड़िता ने रचाई शादी, पुलिस ने कहा- जांच जारी रहेगी

बरेली में आरोपी संग रेप पीड़िता ने रचाई शादी, पुलिस ने कहा- जांच जारी रहेगी

बरेली में रेप पीड़िता और आरोपी की शादी करवाई गई. तीन दिन हुए इस घटना के बाद रेप पीड़िता और आरोपी को आपसी सुलह के बाद शादी करवाई गई लेकिन पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement
Rape survivor ties knot with accused
  • September 13, 2018 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बरेली. बुधवार को बरेली में रेप पीड़िता और आरोपी की शादी करवा सुलह की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेप करने वाला आरोपी सद्दाम के परिवार वाले रेप पीड़िता के घर सुलह करने पहुंचे. जिसके बाद पीड़िता और आरोपी की शादी करवा दी गई. लेकिन पुलिस अभी भी इस मामले में जांच कर रही हैं. रेप पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की थी कि जब वह कूड़ा फेंकने जा रही थी तब आरोपी ने उसे सरकारी आगंनवाड़ी सेंटर में खींचा उसके साथ रेप किया.

9 सितंबर को आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद महज तीन दिन बाद आरोपी और युवती की शादी भी करवा दी गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पीड़िता ने नखासा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जहां पीड़िता ने बताया कि उससे आरोपी ने 9 सितंबर को आंगनवाड़ी सेंटर में रेप किया था. जिसके बाद पुलिस ने युवती की उम्र जानने के लिए मेडिकल भी करवाया.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि यह घटना बीते रविवार घटी. लेकिन पीड़िता ने सोमवार को शिकायत दर्ज करवाई जब उनके गांव पंचायत इस मामले में कोई निर्णय लेने में असफल रहे. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 378 (बलात्कार) और 342 (गलत कारावास) के तहत शिकायत दर्ज की. और मंगलवार को युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया. वहीं एसएचओ ने बताया कि युवती ने अपनी उम्र 18 साल की बताई है लेकिन पुलिस अभी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है जिसके बाद पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी ने पूरे रीति रिवाजों के साथ साथ कोर्ट में भी शादी रजिस्टर करवाई है.

आशु भाई गुरुजी महाराज निकला आसिफ खान, मां-बेटी से आश्रम में रेप का आरोप

छत्तीसगढ़: आरोपी को बचाने के लिए गांव वालों ने की रेप पीड़िता के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement