लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मामला सामने आया है. जिसे पढ़ने के बाद आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जहां एक युवक ने महिला को झांसा दिया है. हालांकि वो महिला से कहता था कि, वो उससे शादी करेगा. इस दौरान युवक ने युवती के साथ एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
जब युवती ने शादी करने को कहा, तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने अश्लील वीडियो भी बना ली. हालांकि उसने सिर्फ यही पर बाज नहीं आया, बल्कि उसने अश्लील वीडियो को वायरल करने की भी धमकी देने लगा.
वहीं लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता पुलिस थाने में गई और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शिकायत सुनते ही, मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. बता दें कि युवक को पता चला गया कि, उसके खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है, इस वजह से वो भाग गया.
हालांकि जब युवक पर दबाव पड़ा, तो उसने निकाह करने की बात कही. युवक ने वादा किया कि वह जल्द निकाह कर लेगा. फिर उसने धीरे-धीरे युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया.
बता दें कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक ने कई हजार रुपये भी उधार लिए थे. वह रोज आना उससे पैसे भी मांगा करता था और युवती उसे पैसे भी दे दिया करती थी, लेकिन उसने उससे लिए हुए पैसे अभी तक नहीं लौटाए है. युवती का कहना है कि, वह उसे सजा दिलाकर ही चैन की सांस लेगी.
वहीं पुलिस का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जल्द आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…