पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह रेप कांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. लड़कियों ने बताया है कि एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह में ही दफना दिया गया था. इसके लिए खुदाई चल रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सरकार पर जमकर हमला किया. आरजेडी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की सीबीआई जांच की मांग की है. इस पर लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
इस मामले पर सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को भी घेरते हुए लिखा है कि बिहार में सरकारी संरक्षण में 29 बेटियों का बलात्कार होता है. लेकिन सब इतना सहज क्यों हैं? किसी को बेचैनी क्यों नहीं है? सत्ता पक्ष सीटों की हिस्सेदारी में मशगूल, तो विपक्ष चाचा-भतीजा चिल्लाने में व्यस्त. कब तक सहेगा यह बिहार? मैं संसद में इसे उठाऊंगा.
वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा है, ’40 लड़कियों के दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बालिका गृह का संरक्षक सत्ता के रसूख़दारों का बहुत क़रीबी है. आधे लोग अभी भी फ़रार है. आरोपी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उस हैवान को चेम्बर में बैठाकर मिठाई खिलाते थे. मुख्यमंत्री उसके चुनाव प्रचार में जाते थे. सरकार मामले की लीपापोती कर रही है.’
पत्रकार मारया शकील ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि बिहार का शेल्टर हाउस हॉरर हाउस में तब्दील हो गया. मुजफ्फरपुर में 29 लड़कियों के साथ रेप हुआ. नीतीश कुमार की गुड गवर्नेंस पर अब संदेह के घेरे में है. क्या बिहार में जंगलराज लौट आया है? इसके अलावा अन्य लोगों ने भी इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…