Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण: 21 रेप की पुष्टि पर बोला सोशल मीडिया- नीतीश के बिहार में लौटा जंगलराज

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण: 21 रेप की पुष्टि पर बोला सोशल मीडिया- नीतीश के बिहार में लौटा जंगलराज

बिहार के मुजफ्फरनगर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों से बलात्कार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच बच्चियों ने बताया कि उनकी एक साथी को मारकर शेल्टर होम में ही दफना दिया गया था. उसका कंकाल निकालने के लिए खुदाई चल रही है. पिछले दिनों खुलासा हुआ था कि बच्चियों को नेताओं और अफसरों के पास भेजा जाता था. सरकार द्वारा संचालित इस बालिका गृह की देखरेख स्वयंसेवी संस्था 'सेवा संस्थान संकल्प एवं विकास समिति' द्वारा की जा रही थी.

Advertisement
muzaffarpur shelter home
  • July 23, 2018 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह रेप कांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. लड़कियों ने बताया है कि एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह में ही दफना दिया गया था. इसके लिए खुदाई चल रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सरकार पर जमकर हमला किया. आरजेडी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की सीबीआई जांच की मांग की है. इस पर लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इस मामले पर सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को भी घेरते हुए लिखा है कि बिहार में सरकारी संरक्षण में 29 बेटियों का बलात्कार होता है. लेकिन सब इतना सहज क्यों हैं? किसी को बेचैनी क्यों नहीं है? सत्ता पक्ष सीटों की हिस्सेदारी में मशगूल, तो विपक्ष चाचा-भतीजा चिल्लाने में व्यस्त. कब तक सहेगा यह बिहार? मैं संसद में इसे उठाऊंगा.

वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा है, ’40 लड़कियों के दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बालिका गृह का संरक्षक सत्ता के रसूख़दारों का बहुत क़रीबी है. आधे लोग अभी भी फ़रार है. आरोपी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उस हैवान को चेम्बर में बैठाकर मिठाई खिलाते थे. मुख्यमंत्री उसके चुनाव प्रचार में जाते थे. सरकार मामले की लीपापोती कर रही है.’

पत्रकार मारया शकील ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि बिहार का शेल्टर हाउस हॉरर हाउस में तब्दील हो गया. मुजफ्फरपुर में 29 लड़कियों के साथ रेप हुआ. नीतीश कुमार की गुड गवर्नेंस पर अब संदेह के घेरे में है. क्या बिहार में जंगलराज लौट आया है? इसके अलावा अन्य लोगों ने भी इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

https://twitter.com/AnzarHassan3/status/1021352611910332416

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषणः मेडिकल जांच में 21 से रेप की पुष्टि, कंकाल की खोज में शेल्टर होम की खुदाई

खुलासा: बिहार के गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को नेता और अफसरों ने बनाया हवस का शिकार, 44 में से तीन प्रेग्नेंट

Tags

Advertisement