नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के एक और नेता पर रेप का आरोप लगा है। इस से पहले नवाब सिंह रेप मामले में दोषी पाए गए। उत्तर प्रदेश के एटा में सपा के महासचिव राम गोपाल के रिश्तेदार और सपा के नेता रामेश्वर यादव पर जुगेंद्र यादव के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। अलीगढ़ की रहने वाली पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है। गुरुवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ एटा के कोतवाली नगर थाने पहुंची और दोनों सपा नेताओं पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
पीड़िता ने बताया कि यह घटना 4 जनवरी 2015 की है, जब वह काम मांगने के लिए एटा स्थित उनके फार्म हाउस पर गई थी। तभी जुगेंद्र ने उसे ऊपर कमरे में चलने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया। उसने बताया कि जब उसने इसकी शिकायत की तो रामेश्वर यादव के दोनों बेटों सुबोध यादव और प्रमोद यादव ने उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।
रामेश्वर यादव एटा की अलीगंज सीट से सपा के पूर्व विधायक रह चुके हैं, जबकि जुगेंद्र सिंह यादव एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्नी रेखा यादव मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। आपको बता दें कि दोनों सपा नेता फिलहाल जेल में हैं। जुगेंद्र सिंह यादव एटा में और रामेश्वर सिंह यादव अलीगढ़ जिला जेल में बंद है।
पीड़िता ने अपनी एफआईआर में कहा है कि उसे पता चला है कि रामेश्वर और जुगेंद्र दोनों जेल में बंद हैं। उसने कहा कि इस समय प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार है और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। इसलिए उसकी इतनी हिम्मत हुई। जिसके बाद उसने इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने कहा कि मैं बहुत उम्मीद लेकर आई हूं।
ये भी पढ़ेः-हिजबुल्लाह समर्थक मुसलमानों पर कहर बनकर टूटे योगी, कर दिया तगड़ा इंतजाम!
अमेठी में सरकारी शिक्षक के घर पर बरसीं गोलियां, आंगन में बिखरी चार लाशें, मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…