सारन. गुजरात में यूपी बिहार के लोगों का पलायन का मामला अब पूरी राजनीतिक रंग ले चुका है. इस मामले की शुरूआत 14 माह की बच्ची के रेप के बाद हुई थी जिसमें बिहार के रहने वाले एक गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद गुजरात में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों के साथ हिंसा और पलायन की खबर आ रही है. इसी बीच बच्ची के रेप आरोपी की मां रमावती देवी ने गुजरात के लोगों से विनती करते हुए कहा है कि अगर उनका बेटा अपराधी निकलता है तो उसे फांसी दिजिए लेकिन उसके अपराध में बिहार से काम करने गुजरात पहुंचे दूसरे लोगों को वापस मत भेजिए.
गौरतलब है कि रेप आरोपी बिहार के सारन जिले के मांझी ब्लॉक में पड़ने वाले नटवार कंगोई गांव का निवासी है. आरोपी के घर की आर्थिक हालत बेहद नाजुक है. उसके पिता मजदूरी कर अपना जीवन काट रहे हैं. आरोपी के पिता ने इस मामले में कहा है कि उनका बेटा नाबालिग है और मानसिक तौर पर ठीक नहीं है. वह सिर्फ पांचवी कक्षा तक पढ़ा है. उन्होंने आगे बताया कि 2 साल पहले वे अपने दोस्तों के साथ घर पर बिना बताएं गुजरात चला गया था. कुछ ही महीने पहले उसने परिजनों को यह जानकारी दी थी कि वह गुजरात में काम कर रहा है.
आरोपी का दोस्त और हिंसा के बाद अपने गांव वापस लौटने वाले विजय ने बताया कि उमा सिंह ठेकेदार ने आरोपी को नौकरी दिलाने में मदद की थी. उसने आगे बताया कि उस कंपनी में मांझी ब्लॉक के करीब 40 लोग काम करते थे. बता दें कि गुजरात का यह मामला अब पूरी तरह तूल पकड़ चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात सीएम विजय रूपाणी को इस मामले में फटकार लगाई है. वहीं कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का नाम भी इस मामले में जोड़ा गया. अल्पेश और उनकी क्षेत्रीय ठाकोर सेना पर आरोप है कि उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों के साथ मारपीट की और गुजरात छोड़ने के लिए मजबूर किया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…