Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rani Mukharji Film Hichki Worldwide Collection: चीन में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का बजा डंका, 200 करोड़ पार पहुंची कमाई

Rani Mukharji Film Hichki Worldwide Collection: चीन में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का बजा डंका, 200 करोड़ पार पहुंची कमाई

Rani Mukharji Film Hichki Worldwide Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी इन दिनों चीन में बंपर कमाई कर रही है. इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चीन में अभी इस फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन बीते हैं. ऐसा कहा जा रहा कि आने वाले दिनों में इस फिल्म को हांगकांग और ताईवान में भी रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Rani Mukharji Film Hichki Worldwide Collection: Rani MUkharji Film Hichki superhit in China it Crossed Rs 200 Crore Mark Globally
  • November 1, 2018 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी इन दिनों अपने कलेक्शन को लेकर काफी चर्चा में है. रानी की इस फिल्म ने चीन में रिलीज होने के 19 दिन बाद 130  करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में वापसी की थी. वहीं अगर फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो हिचकी फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. भारत में इस फिल्म ने 58 करोड़ रुपये कमाए हैं. 23 मार्च 2018 को रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी भारत में रिलीज हुई थी.

बता दें पिछले हफ्ते रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने 100 करोड़ रुपये कमाए. वहीं पिछले दो हफ्तों में चीन में इस फिल्म की कमाई 120.09 करोड़ रुपये रही. चीन में जबरदस्त हिट हो रही फिल्म हिचकी को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा, ये देखकर अच्छा लगता है कि चीन में सिनेमा को लेकर भाषा पर पाबंदी नहीं है, इससे लोग बड़ी संख्या में फिल्मों से जुड़ते हैं, उन्होंने कहा कि चीन में फिल्म हिचकी की सफलता ने ये साबित कर दिया है. चीन के अलावा इस फिल्म को रूस और कजाकिस्तान में भी रिलीज किया गया. हाल ही में ऑफिशियल जानकारी दी गई थी कि इस फिल्म को 2 नंबर को ताईवान और 8 नंबर को हांगकांग में रिलीज किया जाएगा.

गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी एक ऐसे टीचर की कहानी है जिसे अटक अटक कर बोलने का प्रॉब्लम है लेकिन फिर भी वो एक स्कूल में ऐसे क्लास के बदमाश बच्चों को सुधारने की चुनौती को स्वीकारती हैं, जो निर्धन या पारिवारिक विसंगतियों से ग्रस्त हैं.हिचकी के बाद फिलहाल रानी मुखर्जी ने फिलहाल कोई फिल्म साईन नहीं की है लेकिन रानी के फैंस को एक बार फिर से उनको पर्दे पर देखने का इंतजार है तो देखना होगा रानी मुखर्जी अगले किस प्रोजेक्ट में अपने दमदार अभिनय के साथ नजर आती हैं.

 

Shah Rukh Khan aka Bauua Singh on Twitter: जीरो ट्रेलर रिलीज से पहले शाहरुख खान के बौने किरदार बउआ सिंह ने ट्विटर पर मारी एंट्री

Badhaai Ho Box Office Collection Day 1 Prediction: Badhaai Ho Box Office Collection Day 1 Prediction: आयुष्मान खुराना-सान्या मल्होत्रा की बधाई हो पहले दिन कमाए 7.29 करोड़

 

Tags

Advertisement