Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रांची: स्कूल बस ने रिम्स के डॉक्टर को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

रांची: स्कूल बस ने रिम्स के डॉक्टर को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

रांची: रांची शहर के करमटोली चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसे में रिम्स के डॉक्टर की मौत हो गई है. दरअसल रिम्स अस्पताल के डॉक्टर सौरभ कुमार शर्मा अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान वह एक स्कूली बस की चपेट में आ गए. जब स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो जाकर […]

Advertisement
रांची: स्कूल बस ने रिम्स के डॉक्टर को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
  • February 3, 2023 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची: रांची शहर के करमटोली चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसे में रिम्स के डॉक्टर की मौत हो गई है. दरअसल रिम्स अस्पताल के डॉक्टर सौरभ कुमार शर्मा अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान वह एक स्कूली बस की चपेट में आ गए. जब स्थानीय लोग आनन-फानन में उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो जाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान डॉकटर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल जा रहे थे डॉक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ शर्मा अपनी स्कूटी पर सवार थे. वह रिम्स अस्पताल की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एक स्कूल बस से उनकी टक्कर हो गई. ठोकर लगने के कारण वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद स्कूल बस उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई. आसपास के लोग चीखते चिल्लाते रहे लेकिन बस ड्राइवर नहीं रुका और वह बस लेकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में रिम्स के डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने उनके लिए एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन जब तक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया उनकी मौत हो चुकी थी.

 

प्लास्टिक सर्जन थे सौरभ

जानकारी के अनुसार डॉ सौरभ कुमार शर्मा रिम्स अस्पताल में ही प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में पदस्थापित थे. हर दिन वह अपनी स्कूटी से अस्पताल आया करते थे. इसी तरह वह शुक्रवार(3 फरवरी) को भी खाना खाने के बाद वापस अपनी ड्यूटी पर अस्पताल जा रहे थे. इसी बीच उन्हें स्कूल बस ने कुचल दिया।जानकारी के अनुसार वह प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाया भी करते थे.उनकी इस असमय मृत्यु से पूरे अस्पताल में शोक का माहौल है.

सीसीटीवी तलाश रही पुलिस

मामले को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पुलिस की टीम कंट्रोल रूम स्थित सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जांच के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली की हादसा करम टोली चौक से थोड़ी ही दूर हुआ है. हालांकि बस के बारे में कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है.

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement