रांची में प्रदर्शन वाली जगह पर किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ

रांची, झारखंड के रांची में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हंगामा और पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मेन रोड स्थित इकरा मस्जिद से लेकर डेली मार्केट तक की दुकानें बंद रहीं। इसके अलावा मुस्लिम बहुल इलाकों हिंदपीढ़ी, पुंदाग में भी दुकाने बंद […]

Advertisement
रांची में प्रदर्शन वाली जगह पर किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ

Aanchal Pandey

  • June 10, 2022 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची, झारखंड के रांची में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हंगामा और पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मेन रोड स्थित इकरा मस्जिद से लेकर डेली मार्केट तक की दुकानें बंद रहीं। इसके अलावा मुस्लिम बहुल इलाकों हिंदपीढ़ी, पुंदाग में भी दुकाने बंद रहीं। बंद के दौरान भी पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी और भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। अब स्थिति पर काबू पाने के लिए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं हिंसा वाली जगह पर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है.

पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल

रांची में हुआ विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया, यहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान भीड़ की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी की गई, वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. किसी भीड़ पर काबू पाया जा सकता, पहले रांची शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे बाद में पूरे शहर में लगा दिया गया है. कर्फ्यू के बाद लोगों ने हिंसा वाली जगहों पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.

एक्शन में आई यूपी पुलिस

हालांकि जिस कानपुर में एक हफ्ते पहले उसी बयान को लेकर भारी उपद्रव हुआ था वहां आमतौर पर शांति रही. पुलिस के भारी बंदोबस्त की वजह से कानपुर में कोई बवाल देखने को नहीं मिला, लेकिन दूसरे शहरों में पुलिस को ऐसी कोई आशंका नहीं थी फिर भी उग्रवादी भीड़ ने नारेबाजी की और हंगामा किया इसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर है.

कुल 29 गिरफ्तार

यूपी में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है, सहारनपुर में पुलिस ने 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हाथरस में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाथरस में बवाल के बाद सड़कों पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. डीआईजी दीपक कुमार ने कहा है कि यह छोटा सा कस्बा है, यहाँ पथराव हुआ है, 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सख्त कार्रवाई की जा रही है, शांति व्यवस्था यहाँ कायम है.

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement