Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुख्यमंत्री सोरेन ने जिसे IAS समझकर किया सम्मानित, वो निकला फर्जी

मुख्यमंत्री सोरेन ने जिसे IAS समझकर किया सम्मानित, वो निकला फर्जी

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है, दरअसल इन दिनों पूरे झारखंड में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. और वो नाम है सौरभ पांडे, उनकी इस समय खूब चर्चा हो रही है, सौरभ पांडे फर्जी आईएएस बनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने तक […]

Advertisement
Ranchi fake IAS Officer
  • July 31, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है, दरअसल इन दिनों पूरे झारखंड में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. और वो नाम है सौरभ पांडे, उनकी इस समय खूब चर्चा हो रही है, सौरभ पांडे फर्जी आईएएस बनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने तक जा पहुंचा था. यहीं नहीं सौरभ पांडे ने उतरप्रदेश के कुमार सौरभ को यूपीएससी में मिली 357वीं रैंक को अपनी रैंक बताकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों सम्मान भी प्राप्त किया सीएम सोरेन के साथ खाना भी खाया.

सौरभ के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं शुक्रवार को पलामू के उपायुक्त आंजनेयुल दोड्ढे के निर्देश पर पांडु बीडीओ राहुल उरांव ने पांडु सौरभ पांडेय के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है. उधर, रांची के धुर्वा थाने में भी राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के एमआईएस पदाधिकारी कुमार चंदन ने सौरभ के खिलाफ एफआईआर की है. बता दें, पलामू के पांडू प्रखंड का रहने वाले सौरभ पांडेय भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था. गत 30 मई को रिजल्ट आया तो उसने खुद के सफल होने की खबर हर जगह फैला दी. उसने यूपीएससी मुख्यालय के पास सूट टाई वाली अपनी फोटो भी कई जगहों पर शेयर कर दी थी.

इस तरह हुआ फर्जी IAS का भांडाफोड़

बता दें, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कुमार सौरभ ने फर्जी आईएएस की पोल खोली, दरअसल 357वीं रैंक लाने वाले यूपी के कुमार सौरभ को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सौरभ पांडे को एक्सपोज किया. कुमार सौरभ को दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के एक वॉट्सएप ग्रुप से सौरभ पांडे के झूठ का पता चला. उस इस ग्रुप के जरिए पता चला कि कोई उनके नाम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ फोटो खिंचवा चुका है, इसके बाद कुमार सौरभ ने पलामू के सौरभ पांडे का भांडाफोड़ किया.

झारखंड में मिला था सम्मान

दरअसल कुमार सौरभ उर्फ सौरभ पांडेय नाम के इस युवक ने यूपी के एक सफल अभ्यर्थी के हमनाम होने का फायदा उठाया और दो महीने तक सोसायटी से लेकर सरकार तक झूठ फैलाता रहा. यूपीएससी 2021 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची में 357वां रैंक यूपी के कुमार सौरभ ने हासिल किया है, उन्हें कहीं से जानकारी मिली कि उनके नाम पर एक युवक झारखंड में राजकीय समारोह में सम्मानित हुआ है, तब जाकर फर्जी सौरभ का सच बाहर आया.

 

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा

Advertisement