• होम
  • राज्य
  • तेरे घर की ईंट-ईंट पर होगा राणा सांगा का नाम! सपा सांसद के हिंदू गद्दार की औलाद वाले बयान पर ऐसे बेकाबू हुए लोग, योगी की पुलिस को भी मारा

तेरे घर की ईंट-ईंट पर होगा राणा सांगा का नाम! सपा सांसद के हिंदू गद्दार की औलाद वाले बयान पर ऐसे बेकाबू हुए लोग, योगी की पुलिस को भी मारा

राणा सांगा को गद्दार कहने को लेकर घिरे सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने धावा बोल दिया है। बुधवार दोपहर में करणी सेना के 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पर पहुँच गए। उन्होंने वहाँ जमकर बवाल किया।

Rana Sanga
inkhbar News
  • March 26, 2025 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ। राणा सांगा को गद्दार कहने को लेकर घिरे सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने धावा बोल दिया है। बुधवार दोपहर में करणी सेना के 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पर पहुँच गए। उन्होंने वहाँ जमकर बवाल किया। घर पर पत्थर बरसायें। कुर्सी और कार 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

पुलिस पर भी पथराव

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी 40 से 50 कुर्सियां ​​तोड़ दीं। उन्होंने मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। उन्होंने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दरअसल, सपा सांसद ने शुक्रवार को राज्यसभा में राणा सांगा को देशद्रोही कहा था। इसके बाद करणी सेना के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सांसद के घर को घेरने का ऐलान किया था।

जाकर रगड़ों नाक

करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ ओछी बात कहकर बड़ी गलती कर दी है। हमारे पूर्वजों को कोई भी आकर गाली दे देगा। सांसद के घर की एक-एक ईंट पर राणा सांगा का नाम लिख देंगे हम। इस बार किसी कीमत पर माफ़ नहीं मांगेंगे। अगर उन्हें माफ़ी मांगनी है तो महाराणा सांगा के स्मारक पर जाकर नाक रगड़े। आगे से कुछ बोलने से पहले 100 बार सोचना।

 

राणा सांगा को गद्दार कहने की बड़ी कीमत चुकाएंगे सपा सांसद, बुलडोजर लेकर करणी सेना ने घर पर किया हमला, यूपी में बहुत बड़ा बवाल

Tags

Rana Sanga