नई दिल्ली, दिल्ली में इस समय हिंदू पर्व नवरात्रि को लेकर मीट की बिक्री पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मुस्लिम त्यौहार रमज़ान भी है. जिसे लेकर दिल्ली एमसीडी ने पिछले दिनों दफ़्तर जाने वालों को छूठ दी थी. लेकिन अब ये राहत देने का फैसला वापस ले लिया गया है.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के लोक कल्याण विभाग ने अब अपना रोज़ा रखने वाले कर्मचारियों को दफ्तर से छुट्टी देने का फैसला वापस ले लिया है. इस फैसले के तहत उन सभी कर्मचारियों को दफ्तर से शाम 4:30 बजे तक छुट्टी देने के आदेश दिए गए थे जिनका इस महीने रोज़ा है. अब नए सर्क्युलर में कहा गया है कि इस आदेश को विभाग तत्काल ही वापस लेता है. जिसमें रमज़ान के दौरान उन कर्मचारियों को शाम 4:30 बजे तक छुट्टी देने की अनुमति दी गयी थी जिनका उपवास है.
आपको बता दें इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड ने भी अपने कर्मचारियों को उपवास के लिए दिन में दो घंटे की छुट्टी देने का आदेश जारी किया था. जो जल्द ही वापस भी ले लिया गया था. ये फैसला सिर्फ उन मुस्लिम कर्मचारियों के लिए था जो इस महीने रोज़ा रखते. इस मामले में 4 अप्रैल को सर्क्युलेर जारी किया था. जिसमें ये राहत मुस्लिम कर्मचारियों को दी गयी थी. लेकिन अगले ही दिन 5 अप्रैल को नए सर्क्युलेर के साथ ये फैसला वापस ले लिया गया था.
साउथ दिल्ली के मेयर की ओर से नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने के ऐलान के बाद इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है. पहले इस फैसले पर AIMIM चीफ ने केंद्र सरकार को घेरा था. अब इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भी प्रतिक्रिया दी गयी है. उन्हीने ट्वीट कर कहा कि- ‘मैं दक्षिण दिल्ली में रहती हूं. संविधान मुझे अनुमति देता है कि मैं जब चाहूं मीट खा सकती हूं और दुकानदार को अपना व्यापार चलाने की आजादी देता है. ”
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…