साउथ की मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस की आईटी सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या अपना काम बखूबी कर रही हैं. पिछले साल उन्हें कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशन की कमान सौंपी गई थी. इससे पहले यह जिम्मेदारी दीपेंद्र हुड्डा निभा रहे थे. 29 नवंबर, 1982 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मी राम्या कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह कर्नाटक के मांड्या से कांग्रेस सांसद भी रह चुकी हैं. नीचे देखें, दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या की फोटो प्रोफाइल.
नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी में सोशल मीडिया की कमान संभाल रही दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या बखूबी अपना काम कर रही हैं. पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर दमदार पारी खेलते हुए अपने ट्वीट्स से विरोधियों के छक्के छुड़ा रहे थे. राहुल के बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. जिसके बाद सोशल मीडिया टीम की सक्रियता के पीछे की रणनीति तय करने वाले का नाम तेजी से पूछा जाने लगा है और वह नाम था दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या का. पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दीपेंद्र हुड्डा से लेकर अभिनेत्री से नेता बनीं दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या को दी थी. जिसके बाद से कांग्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी.
दिव्या स्पंदना का जन्म 29 नवंबर, 1982 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था. दिव्या की मां रंजीता कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता रही हैं, जबकि इनके पिता बिजनेसमैन हैं.
दिव्या ने बेंगलुरु, ऊटी और चेन्नई से अपनी पढ़ाई पूरी की है. दिव्या को शुरू से ही अभिनेत्री बनने का शौक था. साल 2003 में दिव्या ने कन्नड़ फिल्म ‘अभी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की.
दिव्या ने साल 2004 में तमिल फिल्म ‘कुथ्थू’ से बतौर राम्या नाम से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद उन्होंने एक और तमिल फिल्म ‘गिरी’ साइन की.
मशहूर अदाकारा दिव्या उर्फ राम्या कन्नड़ और तमिल के अलावा कई तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. राम्या को उनके अभिनय के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.
साल 2012 में राम्या ने कांग्रेस जॉइन की. कांग्रेस के टिकट पर 2013 में उन्होंने कर्नाटक के मांड्या क्षेत्र से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2014 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट दिया गया लेकिन वह चुनाव हार गईं.
2017 में दिव्या को कांग्रेस की सोशल मीडिया की कमान सौंपी गई. इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
दिव्या ने नई जिम्मेदारी संभालते हुए कांग्रेस के वॉर रूम स्थित सोशल मीडिया के ऑफिस में बैठना शुरू किया और सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की रणनीतियों को धारदार बनाने के लिए नई शुरूआत की.
मीडिया में दिव्या सुर्खियों में तब आईं जब अगस्त 2016 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के एक बयान के जवाब में उन्होंने कहा था कि वह मनोहर पर्रिकर के बयान से पूरी तरह असहमत हैं. पाकिस्तान नरक नहीं बल्कि अच्छा देश है. वहां भी हमारी तरह लोग रहते हैं.
दरअसल पर्रिकर ने कहा था कि पाकिस्तान जाना और जहन्नुम जाना एक समान है. राम्या के इस बयान पर एक वकील ने कर्नाटक में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.
दिव्या उर्फ राम्या के ट्विटर पर 6,76000 फॉलोवर्स हैं. वहीं फेसबुक पर राम्या को करीब 15 लाख लोग फॉलो करते हैं.
दिव्या का मानना है कि कांग्रेस का सोशल मीडिया हेड बनाए जाने के बाद उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती इस वर्चुअल दुनिया में कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करना रहा है.
फेसबुक पर 3 लाख लाइक पाने वाले सांसदों के लिए खुद प्रचार करूंगा- PM नरेंद्र मोदी