पटना। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत NDA के अन्य नेता भी मौजूद रहे। वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद रामकृपाल यादव ने बड़ी जीत का दावा किया। जनता देगी आशीर्वाद नामांकन भरने […]
पटना। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत NDA के अन्य नेता भी मौजूद रहे। वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद रामकृपाल यादव ने बड़ी जीत का दावा किया।
नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव ने कहा कि मैं NDA का उम्मीदवार हूं। मैने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल किया है। जनता ने मुझ पर पहले भी विश्वास किया है। विकास की धारा जन-जन तक पहुंची है। और मैंने जिस सेवा भाव से काम किया है, उसका आशीर्वाद मुझे मिलेगा। बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती रामकृपाल यादव को टक्कर देती नजर आएंगी।
इधर पाटलिपुत्र संसदीय सीट से राजद उम्मीदवार व लालू यादव की बेटी मीसा भारती बुधवार को मनेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपने लिए समर्थन मांगा। मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। मीसा के रोड शो में लौंडा डांस भी हुआ। DJ की धुन पर RJD समर्थक जमकर थिरकते हुए दिखे।
Mohammad Rasoulof: कान से पहले मोहम्मद रसूलोफ को बड़ा झटका, ईरानी अदालत ने सुनाई 8 वर्ष की सजा