Ramdev on Ayodhya Ram Mandir: योगगुुरु बाबा रामदेव संतराम मंदिर में योग शिविर में भाग लेने नादियाड शहर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि राम हिंदुओं के ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज थे और राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो मक्का-मदीना या वेटिकल सिटी में तो बनने वाला है नहीं.
अहमदाबाद. योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को राष्ट्रीय गौरव बताया. रामदेव ने कहा कि राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुस्लिमों के भी पूर्वज थे. खेड़ा जिले के नडियाद शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर मुद्दा वोट बैंक राजनीति से जुड़ा नहीं है. उन्होंने कहा है, ‘मेरा मानना है कि राम मंदिर अयोध्या में जरूर बनना चाहिए.
अगर अयोध्या में नहीं तो आप इसे कहां बनाएंगे? जाहिर सी बात है कि मक्का मदीना या वेटिकन सिटी में नहीं बनेगा. बयान में रामदेव ने कहा, ”राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना या वेटिकन सिटी में तो बनने वाला नहीं है. ये निर्विवाद सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज हैं.” रामदेव संतराम मंदिर में योग शिविर में भाग लेने नादियाड शहर पहुंचे थे.
वहीं कांग्रेस ने रामदेव पर यह कहते हुए आरोप लगाया कि उनके जैसे लोग बीजेपी के लाभार्थी हैं, जो ऐसे बयान देकर बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद करते हैं. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ”बाबा रामदेव जैसे लोग बीजेपी के लाभार्थी हैं. ऐसे बाबा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की मदद के लिए आ गए हैं ताकि अगले 5 साल फिर फायदा उठाया जा सके. ” पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि था कि ये पार्टियां राम मंदिर मामले पर अपना स्टैंड साफ करें. गौरतलब है कि वीएचपी ने लोकसभा चुनाव तक राम मंदिर आंदोलन रोक दिया है, जो बीजेपी के लिए राहत की बात है.