पटना: रामचरित मानस को लेकर एक बार फिर बिहार में विवादित बयानों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में राजद (RJD) के विधायक रीत लाल यादव ने हिंदू धार्मिक ग्रन्थ पर ऐसा कुछ कहा है जिससे प्रदेश में अलग विवाद सामने आया है. राजद विधायक ने कहा है कि रामचरित मानस मस्जिद में […]
पटना: रामचरित मानस को लेकर एक बार फिर बिहार में विवादित बयानों का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में राजद (RJD) के विधायक रीत लाल यादव ने हिंदू धार्मिक ग्रन्थ पर ऐसा कुछ कहा है जिससे प्रदेश में अलग विवाद सामने आया है. राजद विधायक ने कहा है कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी. उनके इस बवाली बयान पर विवाद होना तो स्वभाविक है जहां हिंदू संगठनों समेत भाजपा भी अब विधायक पर हमलावार है.
दरअसल रामचरितमानस को लेकर विधायक रीतलाल यादव ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद में रामचरित मानस लिखी गई थी. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है. राजद विधायक के इस बावली बयान के बाद मुजफ्फरपुर स्थित अखंड भारत पुरोहित सभा ने RJD नेता की सद्बुद्धि के लिए हवन भी करवाया है. दूसरी ओर भाजपा सांसद अजय निषाद ने RJD विधायक को अनपढ़ तक करार दिया है. बता दें, इस हवन में भाजपा सांसद भी शामिल हुए थे जहां उन्होंने विधायक के विवादित बयान पर टिप्पणी की.
उधर विधायक के बयान से पुरोहितों और हिंदु संगठनों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सांसद अजय निषाद ने इस आक्रोश को लेकर कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. ये उस समय से चल रहा है जब किसी और धर्म की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि मानस के इसी तरह के बयान साबित करते हैं कि वो अनपढ़ हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बिहार के किसी नेता ने रामचरितमानस को लेकर बड़ा या विवादित बयान दिया था. इससे पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने उस समय कहा था कि “रामचरितमानस में जो कूड़ा कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत है.’ इसके अलावा उन्होंने धर्मिक ग्रंथ के कुछ दोहों पर भी सवाल खड़े किए थे.