Ram Mandir Inauguration: सुंदरकांड पाठ क्या शिक्षा-सेहत का मसला है? केजरीवाल पर ओवैसी ने बोला हमला

नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के सुंदरकांड पाठ को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा की है। उन्होंने सोमवार (15 जनवरी) को दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के सभी […]

Advertisement
Ram Mandir Inauguration: सुंदरकांड पाठ क्या शिक्षा-सेहत का मसला है? केजरीवाल पर ओवैसी ने बोला हमला

Arpit Shukla

  • January 16, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के सुंदरकांड पाठ को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निंदा की है। उन्होंने सोमवार (15 जनवरी) को दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इन्होंने हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का निर्णय लिया है। ये फैसला 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन की वजह से लिया गया है।

केजरीवाल पर बोला हमला

ओवैसी ने कहा कि याद दिला दूं कि यह लोग बिलकिस बानो केस पर चुप थे और कहा था कि वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। ओवैसी ने सवाल उठाया कि क्या सुंदरकांड पाठ करना शिक्षा या सेहत का मसला है? असल बात तो ये है कि इन्हें इंसाफ से परहेज है।

हम बाबरी की बात न करें और आप…

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला करते हुए ओवैसी ने आगे कहा कि केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बाबरी की बात भी न करें और आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो तथा साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो। वाह!

Advertisement