लखनऊ। लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच मनमुटाव देखने को मिला। नए सीटिंग अरेंजमेंट से नाखुश अखिलेश यादव ने भरे सदन में कांग्रेस को सुना दिया था । अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राम गोपाल यादव ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो इंडिया गठबंधन के नेता नहीं है। राजनीति में कोई साधु संत बनकर नहीं आया है। सबको यहां पद चाहिए। लोकसभा चुनाव रहा हो या विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कहीं भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हिमाचल की सभी चार सीटें हार गई। कर्नाटक में भी इनकी सरकार है लेकिन वहां भी आधी सीटें हारकर बैठ गए।।
राम गोपाल यादव ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अगर कांग्रेस ठीक से परफॉर्मेंस करती तो आज मोदी प्रधानमंत्री होते ही नहीं। इंडिया गठबंधन है वो ठीक है और रहना चाहिए। बिना गठबंधन के बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है।