नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव काफी चर्चाओं में चल रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) पर शेयर की गई तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बीते दिनों से तबीयत खराब चल रही हैं. उनका इलाज गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hopital) में चल रहा है। इसी बीच शनिवार को रामगोपाल यादव ने उनसे अस्पताल जाकर मुलाकात की और गुफ्तगू करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
बता दें कि रामगोपाल यादव ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “आज नेता जी से मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. नेता जी ने लगभग एक घंटें तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सवाल जवाब किए और राजनीति को लेकर कई सार्थक सुझाव भी दिए है. वे जल्दी ही पूर्ण स्वस्थ होकर घर आजाएंगे.
गौरतलब है कि जो तस्वीरें रामगोपाल यादव ने शेयर की है. उन सभी तस्वीर में सपा के दोनों वरिष्ठ नेता गुफ्तगू करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन फोटों में सपा संरक्षक अस्पताल के बेड़ पर बैठे हुए है वहीं, रामगोपाल यादव की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. जबकि रामगोपाल यादव बगल में बैठकर कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव बीते लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. बीमारी के चलते इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं बीते दिनों भी मुलायम सिंह यादव की कुछ तस्वीरें घर से सामने आई थीं. तब उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ था. साधना गुप्ता का निधन भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ही हुआ था. दोनों के एक बेटे प्रतीक यादव हैं, जिनकी पत्नी अपर्णा यादव अभी बीजेपी में है।
सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…