बक्सर : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत बिहार के बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने चौसा में पिछले 92 दिन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की. यहां पहुंचकर राकेश टिकैत ने एक बड़े आंदोलन का संकेत भी दिया है. इस दौरान उनके साथ उत्तरप्रदेश […]
बक्सर : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत बिहार के बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने चौसा में पिछले 92 दिन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की. यहां पहुंचकर राकेश टिकैत ने एक बड़े आंदोलन का संकेत भी दिया है. इस दौरान उनके साथ उत्तरप्रदेश के कई जिलों के किसान भी मौजूद रहे.
इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि जब तक सरकार आंसू के गोले और लाठी चार्ज नहीं करती, तब तक कोई आंदोलन बड़ा नही हो पाता है. इसके अलावा किसान नेता ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन का 2013 के रेट के आधार पर मुआवजा देना गलत बात है. अगर सरकार नहीं मानती है तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और बिहार सरकार किसानों की जमीनें हड़प कर अडानी और अम्बानी जैसे लोगों के हाथों में सौप दी है. और वह खुद कुर्सी पर जा बैठे हैं. दिल्ली में डेढ़ साल में 700 किसानों ने शहादत दी है. गौरतलब है कि राकेश टिकैत ने एक वीडियो जारी कर अपने चौसा आने की खबर दी थी.
इस प्रशासन ने किसानों पर अभी तक पांच FIR दर्ज की है. इन शिकायतों में दुर्व्यवहार करने, अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने, बंदूक और मैगजीन छीनने के साथ 11 तारीख को हुए उपद्रव को लेकर 25 करोड़ का नुकसान करने का आरोप है. हालांकि किसानों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. किसान नेता रवि आजाद ने भी एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार गुंडा राज चला रही है.पुलिस निर्दोष किसानों को पीट रही है और मां-बहनों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक