नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सुबह राहुल गांधी से मिला जिन्होंने मुझे बधाई दी. मानवेंद्र सिंह ने भरोसा जताया कि उनके समर्थक भी उन्हें सहयोग देना जारी रखेंगे. मानवेंद्र सिंह ने पिछले महीने भाजपा छोड़ने का ऐलान किया था. मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस ज्वाइन करने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह सिर्फ मानवेंद्र सिंह का डिसीजन है, क्योंकि उनके पिता जिंदगी भर कांग्रेस से लड़ते रहे और बीजेपी ने उन्हें पूरा सम्मान दिया. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह को वित्त और रक्षा मंत्री बनाया जबकि कांग्रेस ने 70 साल में किसी राजस्थान के किसी भी राजपूत को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया. राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मानवेंद्र सिंह का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी की मुश्किल बढ़ा सकता है.
बता दें कि मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह लंबे समय से बीजेपी में उपेक्षा झेल रहे थे. पिता-पुत्र कई बार सार्वजनिक मंचों से पार्टी के प्रति असंतोष जाहिर भी कर चुके थे. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि वे बीजेपी छोड़ सकते हैं. इसके बाद पिछले महीने मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया. इसके बाद बुधवार को उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बाड़मेर और जैसलमेर में जसोला परिवार का काफी दबदबा है. इन इलाकों में राजपूत के अलावा सिंधी और मुस्लिम भी जसोला परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए इन इलाकों में मुश्किल हो सकती है.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…