लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यसभा की 10 सीटों पर वोटिंग के बीच दो तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट भी लिखी है जिसके बारे में ऐसा माना जा रहा है कि यह सपा का दामन छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ है। क्या […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यसभा की 10 सीटों पर वोटिंग के बीच दो तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट भी लिखी है जिसके बारे में ऐसा माना जा रहा है कि यह सपा का दामन छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ है।
सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीरें साझा की और पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और यह जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ है और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है। उन्होंने आगे लिखा कि अब सब कुछ साफ़ है और यही तीसरी सीट की जीत है।
हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है।
अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है। pic.twitter.com/SWzDhvtnvF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
इससे पहले राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वो खुद ही उसमें गिरते हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections: सपा के 10 विधायक कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग, यहां देखें लिस्ट