नई दिल्लीः संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को एक बार फिर खासा हंगामा हुआ. कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और अन्नाद्रमुक सांसदों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामे के चलते एक बार फिर सदन की कार्यवाही बाधित रही. बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार 20वें दिन संसद की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई. सांसदों द्वारा संसद न चलने देने पर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने नाराजगी जाहिर की और सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इस दौरान उन्होंने सांसदों से कहा कि पूरा देश देख रहा है कि आप लोग क्या कर रहे हैं. आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
वेंकैया नायडू ने कहा, ‘कई विधेयक लंबित हैं. देश विकास और कानून चाहता है. विरोध से कोई फायदा नहीं होने वाला है. मैं आपको हर मुद्दे पर विचार-विमर्श करने की अनुमति देने को तैयार हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आसन चर्चा की अनुमति दे रहा है, लेकिन सांसद इसके लिए तैयार नहीं हैं. आप जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. पूरा देश आपको देख रहा है. आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.’
बताते चलें कि बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और कर्नाटक से निर्वाचित होकर आए राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली. इसके बाद TDP, AIADMK और कांग्रेस सांसदों ने सभापति के सामने जाकर ‘आंध्र प्रदेश बचाओ’, ‘नरेंद्र मोदी दलित विरोधी’ और ‘हमारी मांग कावेरी बोर्ड’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. कुछ अन्य दलों के सांसद भी नारेबाजी में उनका साथ दे रहे थे.
नायडू लगातार सांसदों से शांत रहकर चर्चा करने की अपील करते रहे लेकिन नारेबाजी कर रहे सांसदों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. कांग्रेस सांसदों ने एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध किया. टीडीपी सांसदों ने एक बार फिर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सदन में पोस्टर लहराए. AIADMK और DMK सांसदों ने तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल बंटवारे के मामले में कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग की. विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री विजय गोयल ने मोदी सरकार को दलित विरोधी बताने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की.
SC/ST एक्ट: सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध करेगी मोदी सरकार
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…