पूरा देश आपको देख रहा है, आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं- राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को एक बार फिर TDP, AIADMK, DMK, YSR कांग्रेस और कांग्रेस सांसदों ने खासा हंगामा किया. सांसदों के हंगामे से नाराज राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने उनसे कहा कि पूरा देश आपको देख रहा है. आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. आपकी वजह से महत्वपूर्ण बिल अटके हुए हैं. देश विकास और कानून चाहता है. विरोध से कोई फायदा नहीं होने वाला है. बता दें कि बुधवार को भी संसद में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा, कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन और एससी-एसटी एक्ट में बदलाव सरीखे मुद्दों पर हंगामा हुआ.

Advertisement
पूरा देश आपको देख रहा है, आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं- राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू

Aanchal Pandey

  • April 4, 2018 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को एक बार फिर खासा हंगामा हुआ. कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और अन्नाद्रमुक सांसदों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामे के चलते एक बार फिर सदन की कार्यवाही बाधित रही. बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार 20वें दिन संसद की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई. सांसदों द्वारा संसद न चलने देने पर राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने नाराजगी जाहिर की और सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इस दौरान उन्होंने सांसदों से कहा कि पूरा देश देख रहा है कि आप लोग क्या कर रहे हैं. आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.

वेंकैया नायडू ने कहा, ‘कई विधेयक लंबित हैं. देश विकास और कानून चाहता है. विरोध से कोई फायदा नहीं होने वाला है. मैं आपको हर मुद्दे पर विचार-विमर्श करने की अनुमति देने को तैयार हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आसन चर्चा की अनुमति दे रहा है, लेकिन सांसद इसके लिए तैयार नहीं हैं. आप जनता के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. पूरा देश आपको देख रहा है. आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.’

बताते चलें कि बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और कर्नाटक से निर्वाचित होकर आए राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली. इसके बाद TDP, AIADMK और कांग्रेस सांसदों ने सभापति के सामने जाकर ‘आंध्र प्रदेश बचाओ’, ‘नरेंद्र मोदी दलित विरोधी’ और ‘हमारी मांग कावेरी बोर्ड’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. कुछ अन्य दलों के सांसद भी नारेबाजी में उनका साथ दे रहे थे.

नायडू लगातार सांसदों से शांत रहकर चर्चा करने की अपील करते रहे लेकिन नारेबाजी कर रहे सांसदों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. कांग्रेस सांसदों ने एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध किया. टीडीपी सांसदों ने एक बार फिर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सदन में पोस्टर लहराए. AIADMK और DMK सांसदों ने तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी जल बंटवारे के मामले में कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग की. विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री विजय गोयल ने मोदी सरकार को दलित विरोधी बताने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की.

SC/ST एक्ट: सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध करेगी मोदी सरकार

Tags

Advertisement