राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद पर आरोप तय, 3 नवंबर को होगी सुनवाई

नई दिल्ली: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस कड़ी में माफिया अतीक अहमद की गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई। अतीक के खिलाफ सीबीआई स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। बता दें, इस मामले को लेकर […]

Advertisement
राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद पर आरोप तय, 3 नवंबर को होगी सुनवाई

Ayushi Dhyani

  • October 20, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस कड़ी में माफिया अतीक अहमद की गुरुवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई। अतीक के खिलाफ सीबीआई स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। बता दें, इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी। वहीं जब इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद को कोर्ट ले जाया जा रहा था, तब उसने मीडिया से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरहाना की थी। इस दौरान उसने कहा था कि योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार व्यक्ति हैं। जानकारी के लिए बता दें, अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। कोर्ट में पेशी के चलते उसे बीती रात को साबरमती जेल से लखनऊ जेल में भेजा गया था।

क्या है मामला

इलाहाबाद शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी। दरअसल, पांच हथियारबंद बदमाशों ने राजू पाल के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। राजू पाल और अतीक अहमद में दुश्मनी थी। इसके हत्याकांड के पीछे की वजह थी कि जब अतीक अहमद सांसद बना तो शहर पश्चिम की सीट खाली हो गई, जब उपचुनाव हुआ तो अतीक अहमद के भाई अशरफ को हार का सामना करना पड़ा। राजू पाल चुनाव जीत गया, बस यहीं से झगड़े की शुरुआत हुई। हालांकि राजू पाल पर दो बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था। मगर, 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की बेहरहमी से हत्या कर दी गई। आपको बता दें, राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है

जब्त हुई संपत्ति

2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तभी से अतीक अहमद के बुरे दिन आने शुरू हो गए। जी हाँ! इसके बाद अतीक अहमद पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ केस दर्ज होने लगे। अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अब तक 986 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। बता दें, अतीक अहमद के खिलाफ 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हर हफ्ते अतीक अहमद की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त की जा रही है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Advertisement