राजौरी मुठभेड़ में मारा गया ढांगरी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी क्वारी, ऑपरेशन अभी जारी

नई दिल्ली। जम्मू संभाग के जिला राजौरी में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पीआरओ डिफेंस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी क्वारी ढेर कर दिया गया है। उसको पाक और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया है। बता दें क्वारी लश्कर-ए-तैयबा का उच्च रैंक आतंकवादी कमांडर था। खबरों के मुताबिक वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजोरी और पुंछ में सक्रिय था। उसने ढांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। इन आतंकियों को इन क्षेत्रों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा गया था।

4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri Encounter) में बड़ी घटना हुई है। बुधवार को आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। इसमें कैप्टन लेवल के दो अधिकारियों और दो जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है और लगातार मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मार गिराने के लिए और अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

चल रहा संयुक्त अभियान

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है और अभी भी मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन, एक हवलदार और एक सेना के जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक मेजर और एक अन्य जवान घायल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को उधमपुर स्थित सैन्य हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

Tags

encounter in rajouriencounter in rajouri updateJammu Hindi SamacharJammu News in HindiLatest Jammu News in HindiRajourirajouri encounter latestrajouri encounter news in hindirajouri encounter todayrajouri encounter today in hindi
विज्ञापन