Advertisement

लखनऊ से आज पर्चा दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह, सीएम योगी संग रथ से होंगे रवाना

लखनऊ। यूपी की लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे। कहा जा रहा है कि वो रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सीएम योगी और धामी रहेंगे मौजूद […]

Advertisement
लखनऊ से आज पर्चा दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह, सीएम योगी संग रथ से होंगे रवाना
  • April 29, 2024 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। यूपी की लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे। कहा जा रहा है कि वो रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

सीएम योगी और धामी रहेंगे मौजूद

उनके नामांकन जुलूस में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी शामिल रहेंगी। राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुचेंगे। इसके बाद रथ पर सवार होकर नामांकन करने जायेंगे।

नामांकन को यादगार बनाने की तैयारी

बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और पर्चा दाखिल करेंग। इससे पहले जुलूस निकाला जायेगा। इसे लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बैठक की है। जिसमें उन्होंने सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं को नामांकन को यादगार बनाने का निर्देश दिया है।

Read Also: 

Rohini Acharya: सारण से रोहिणी आचार्य के नामांकन में लालू यादव सहित जुटेंगे कई दिग्गज

बसपा नेता आकाश आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज, भाजपा सरकार पर लगाया था ये आरोप

Advertisement