MP: प्रियंका गाधी पर राजनाथ ने दी ये प्रतिक्रिया- 'कांग्रेस में कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए'

भोपाल। बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दौरा किया. यहां पर वो कांग्रेस पार्टी पर हमलावर रहे. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए हैं.

सीएम ने किया नर्मदा को जीवीत करने का कार्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, ‘ कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए हैं, राज्य में मां नर्मदा की आरती उतारी जा रही है, लेकिन नर्मदा नदी को जीवीत और इकाई के रूप में मान्यता देने का काम तो राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किया है. ‘

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का MP दौरा

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश का दौरा किया था, उन्होंने इस दौरान नर्मदा की आरती की थी. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के भोपाल विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद दिया. उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया और ‘5 गारंटी स्कीम’ लागू करने की बात कही.

एमपी में हर महिने एक घोटाला- प्रियंका गांधी

सोमवार को प्रियंका गांधी जबलपुर में आम सभा को संबोधित किया और बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, ‘ पीएम मोदी को दी गई गालियों से ज्यादा लंबी तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के घोटालों की लिस्ट है. एमपी में करीब हर एक महीने में एक घोटाला हो रहा है. ‘

पीएम के गालियों की गिनती पर प्रियंका ने घेरा

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, ‘ बीते 3 साल के दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सिर्फ 21 सरकारी नौकरियां ही दी है.’ गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम ने कहा था कि कांग्रेस नेता उनको गालियां देते हैं. मोदी ने गिनती के साथ बताया था कि कांग्रेसी उनको 91 बार गालियां दे चुके हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव ने इसी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है.

Tags

2023 Electionbjpcongressmadhya pradeshmpmp breaking newsMP VIDHANSABHA ELECTIONPRIYANKA GANDHI MPRajnath SinghRHUL GANDHI
विज्ञापन