राजकोट : 8वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में आया हार्ट अटैक, मौत पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

राजकोट : गुजरात के राजकोट से हैरान कर देने वाला हार्ट अटैक का मामला सामने आया है. दरअसल यहां के एक स्कूल में 8वीं क्लास की छात्रा की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य सरकार भी मामले को लेकर सक्रिय […]

Advertisement
राजकोट : 8वीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में आया हार्ट अटैक, मौत पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Riya Kumari

  • January 19, 2023 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राजकोट : गुजरात के राजकोट से हैरान कर देने वाला हार्ट अटैक का मामला सामने आया है. दरअसल यहां के एक स्कूल में 8वीं क्लास की छात्रा की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. परिजनों ने अपनी बेटी की मौत के लिए स्कूल को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य सरकार भी मामले को लेकर सक्रिय हो गई है जहां छात्रा की अचानक मौत पर स्कूल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है.

लापरवाही का आरोप

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला राजकोट के जसाणी स्कूल से सामने आया है. जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली रिया पढ़ाई करते समय अचानक बेंच पर गिर गई. छात्रा की तबियत बिगड़ते देख उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ठंड की वजह से अटैक आया है जहां तुरंत कोई ट्रीटमेंट ना देने के कारण उसकी मौत हो गई.

ठंड से परेशान थी छात्रा

बताया जा रहा है कि छात्रा सुबह 7 बजे स्कूल पहुंची थी जिसके बाद सुबह 7.30 बजे प्रार्थना करके 8 बजे वह क्लासरूम में पहुंची थी. इस बीच छात्रा को ठंड लग रही थी और वह अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद छात्रा को हार्ट अटैक आया जिस कारण उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और राज्य सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि किसी छात्र को ठंड लगती है तो वह किसी भी तरह का स्वेटर या जैकेट पहनकर स्कूल आ सकता है. स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़ा हुआ जैकेट या स्वेटर पहनना जरूरी नहीं होगा. फ़िलहाल मामले को लेकर राज्य सरकार ने रिपोर्ट की भी मांग की है.

40 की उम्र में बढ़ जाता है खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि 40 से अधिक उम्र के हर व्यक्ति में दिल से जुड़ी बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। उन लोगों में यह खतरा ज्यादा देखा गया है, जो डायबिटीज या ब्लड प्रेशर से पीड़ित है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि अगर आप जिम में लगातार एक्सरसाइज कर रहे हैं तो पहले ये जरूर जाने ले कि आपको दिल संबंधित कोई बीमारी तो नहीं है। इसके लिए आपको इस उम्र के बाद हार्ट चेक अप जरूर कराना चाहिए।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement