कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई शारदा चीट फंड मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीबीआई पूछताछ के लिए राज्य अपराध जांच विभाग, सीआईडी के साथ मिलकर 80 से 100 सवाल की एक लिस्ट तैयार की है जो सीबीआई राजीव कुमार से पूछ सकती है. के अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम कोलकाता पुलिस की लीगल टीम से इस मामले में मिल चुकी है.
- सीआईडी टीम पहले ही सीबीआई द्वारा कोर्ट में जमा किए गए कागजों को पढ़ चुकी है ताकि सवालों का अंदाजा लगाया जा सके. यहां तक की उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शारदा चिट फंड मामले की जांच करने के लिए गठित एसआईटी के साथ भी एक बैठक की. अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ कोलकाता पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर भी शिलांग जाएंगे.
- इसी पूछताछ के लिए कोलकाता में पोस्टड सीबीआई के अधिकारियों ने दिल्ली मुख्यालय से वापस कोलकाता लौटना शुरू कर दिया है. उन्हें राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए शनिवार तक शिलांग पहुंचने के आदेश हैं. अभी राजीव कुमार के पास सीबीआई पूछताछ की तैयारी के लिए दो और दिन का समय है. कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही कह दिया था कि राजीव कुमार सीबीआई पूछताछ के लिए तैयार हैं.
- सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शारदा चिट फंड मामले में सीबीआई के सामने पेश हों और जांच में सीबीआई का सहयोग करें. साथ ही सीबीआई को आदेश दिए गए हैं कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी जैसे कड़े कदम ना उठाए जाएं. सीबीआई द्वारा शनिवार तक अपने अधिकारियों को शिलांग भेजने का मतलब है कि पूछताछ रविवार तक शुरू की जा सकती है. दूसरी ओर कोलकाता पुलिस राजीव कुमार को तैयार करने में जुट गई है.
Disciplinary Action Against Rajeev Kumar: धरने पर बैठने को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा
Supreme Court on CBI Plea: सुप्रीम कोर्ट में ममता बनर्जी बनाम सीबीआई मामले में आज क्या-क्या हुआ, जानिए