Rajiv Kumar CBI Probe: कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शुक्रवार को ही सीबीआई की पूछताछ के लिए तैयार थे. उन्होंने ये बयान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिया था जिसमें कहा गया था कि राजीव कुमार को शारदा चिट फंड मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होना होगा लेकिन सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है.
कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई शारदा चीट फंड मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीबीआई पूछताछ के लिए राज्य अपराध जांच विभाग, सीआईडी के साथ मिलकर 80 से 100 सवाल की एक लिस्ट तैयार की है जो सीबीआई राजीव कुमार से पूछ सकती है. के अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम कोलकाता पुलिस की लीगल टीम से इस मामले में मिल चुकी है.