Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajinikanth Meet Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मक्कल निधी मय्यम प्रेसिडेंट कमल हसन से की मुलाकात, चढ़ा सियासी पारा

Rajinikanth Meet Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मक्कल निधी मय्यम प्रेसिडेंट कमल हसन से की मुलाकात, चढ़ा सियासी पारा

Rajinikanth Meet Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मक्कल निधी मय्यम प्रेसिडेंट कमल हसन से मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दक्षिण भारत के दो बड़े अभिनेताओं की इस मुलाकात से सियासी पारा चढ़ गया है. कारण कि कमल हसन मक्कल निधी मय्यम नामक पार्टी बनाकर सियासत में आ चुके हैं. जबकि थलाइवा रजनीकांत भी राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही है.

Advertisement
Rajinikanth Meet Kamal Haasan
  • February 7, 2019 11:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. Rajinikanth Meet Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता और नेता कमल हसन से मुलाकात की. रजनीकांत और कमल हसन ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों अभिनेताओं ने बातचीत भी की. कमल हसन और रजनीकांत के मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें दोनों अभिनेता बेहद गर्मजोशी से गले मिलते दिख रहे हैं. इन दोनों के मुलाकात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए दी है.

लोकसभा चुनाव से पूर्व इन दोनों अभिनेताओं के हुई मुलाकात राज्य की सियासी तपिश को बढ़ा चुकी है. कमल हसन तो खूल कर राजनीति के अखाड़ें में कूद चुके हैं. कमल ने ‘मक्कल निधी मय्यम’ नामक राजनीतिक दल का गठन कर कमल हसन राजनीति के दांव-पेंच चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत के बारे में कहा जा रहा है कि वो भी राजनीति के क्षेत्र में आना चाहते हैं.

पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी रजनीकांत के जरिए दक्षिण की राजनीति में बड़ा दांव खेल सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से दोनोें तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन जानकारों के अनुसार यदि बीजेपी रजनीकांत को अपने पाले में कामयाब होती है तो दक्षिण में कमल का जनाधार बढ़ेगा. 

हालांकि इन अटकलों के बीच आज रजनीकांत और कमल हसन के बीच हुई मुलाकात में क्या बात हुई, यह अब तक सार्वजनिक नहीं हो सका है. लेकिन इतना तय है कि यदि ये दोनों एक गए तो एआईडीएमके, डीएमके समेत भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएगी. लेकिन अभी इस मसले पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा. हालांकि यह भी संभव है कि रजनीकांत अपनी बेटी सौन्दर्या की शादी में कमल हसन को आमंत्रित करने गए हो.  

Soundarya Rajinikanth wedding: बेटी सौन्दर्या की शादी के लिए रजनीकांत मेहमानों को भेज रहे न्योता,11 फरवरी को बिजनेसमैन विशागन वनंगमुडी संग लेंगी सात फेरे 

तमिल में डेब्यू करेंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार रजनीकांत ने जारी किया पोस्टर 

 

Tags

Advertisement