Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व MP शहाबुद्दीन पर आरोप तय, 12 फरवरी को अगली सुनवाई

Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व MP शहाबुद्दीन पर आरोप तय, 12 फरवरी को अगली सुनवाई

Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को विषेश अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं. 12 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी. कुछ समय पहले सीबीआई ने इस केस में आरोप पत्र दाखिल किया था.

Advertisement
Rajdev Ranjan Murder Case:
  • January 29, 2019 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने बिहार के सिवान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय कर लिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. सीबीआई पहले ही इन सभी आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. बता दें कि मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद बाहूबली नेता शहाबुद्दीन और अजहरूद्दीन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया.

गौरतलब है कि साल 2018 के अगस्त महीने में शाहबुद्दिन के खिलाफ स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट दायर की थी. जिसमें अन्य 6 आरोपियों के नाम भी शामिल थे. इन सभी आरोपियों के नाम रोहित कुमार, विजय कुमार, रिशु कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां और सोनू गुप्ता है. इनमें शहाबुद्दीन और अजहरूद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं और अन्य आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर कारगार में हैं.

आपको बता दें कि 16 मई 2019 को बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने सीवान टाउन थाना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

खलनायक: सियासत से लेकर अपराध की दुनिया तक शहाबुद्दीन के चर्चे

Twin Murder in Bihar: नीतीश कुमार के बिहार में दामाद ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पत्नी को किया घायल

Tags

Advertisement