जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शपथ लेने के बाद किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था. लेकिन आदिवासी जिले डूंगरपुर में लोगों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि किसानों की कर्जमाफी में गड़बड़ियां हैं. सूची में ऐसे लोगों का नाम भी है, जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं. कहा जा रहा है कि कर्ज माफी की आड़ में कोई बड़ा घोटाला हो सकता है और जिन किसानों का कर्जमाफ होना चाहिए, उनके साथ धोखा हो रहा है.
इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा, ”इसकी (कथित घोटाला) जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.” नांदोर के किसान प्रताप राव ने कहा, ”जब हमने ऑनलाइन सूची देखी, तब हमें इस बारे में पता चला. न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने लोन लिया. हमारे गांव में 500 ऐसे लोग हैं.
इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोन कब दिए गए और कब लिए गए.दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.” इस मामले पर जिलाधिकारी ने कहा, ”कुछ जगहों से लोगों की शिकायतें मिली हैं. जांच के लिए टीम भेजी गई है और लोन सुपरवाइजर को सस्पेंड करने के अलावा मैनेजर की शक्तियां छीन ली गई हैं.” गोवाडी गांव में करीब 1780 किसानों के 8 करोड़ रुपये की लोनमाफी दिखाई गई है.
गांववालों ने लोन आवंटन की गहन जांच की मांग की है. कथित कर्जमाफी घोटाला डूंगरपुर जिले के गोवाडी, नांदोर, जेठाना के अलावा कई गांवों में सामने आया है. नांदोर के एक किसान कमलेश ने कहा, ”मैंने कभी लोन लिया ही नहीं और मेरा 51000 रुपये का कर्ज माफ किया गया है. यह लोन किसने लिया?”
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…