Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Farmer Loan Scam: राजस्थान में किसान कर्जमाफी घोटाला ! लोग बोले- जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं, लिस्ट में उनका नाम

Rajasthan Farmer Loan Scam: राजस्थान में किसान कर्जमाफी घोटाला ! लोग बोले- जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं, लिस्ट में उनका नाम

Rajasthan Farmer Loan Scam: 11 दिसंबर को आए विधानसभा नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मारी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों का कर्जमाफ करने का ऐलान किया था. लेकिन डूंगरपुर में लोगों का आरोप है कि सूची में ऐसे लोगों का नाम है, जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं.

Advertisement
farm loan waiver, ashok gehlot, farm loan rajasthan, किसान कर्जमाफी, राजस्थान किसान कर्जमाफी, कर्जमाफी घोटाला, rahul gandhi farmers loan, india news
  • January 7, 2019 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शपथ लेने के बाद किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था. लेकिन आदिवासी जिले डूंगरपुर में लोगों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि किसानों की कर्जमाफी में गड़बड़ियां हैं. सूची में ऐसे लोगों का नाम भी है, जिन्होंने कर्ज लिया ही नहीं. कहा जा रहा है कि कर्ज माफी की आड़ में कोई बड़ा घोटाला हो सकता है और जिन किसानों का कर्जमाफ होना चाहिए, उनके साथ धोखा हो रहा है.

इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा, ”इसकी (कथित घोटाला) जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.” नांदोर के किसान प्रताप राव ने कहा, ”जब हमने ऑनलाइन सूची देखी, तब हमें इस बारे में पता चला. न तो मैंने और न ही मेरे परिवार ने लोन लिया. हमारे गांव में 500 ऐसे लोग हैं.

इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोन कब दिए गए और कब लिए गए.दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.” इस मामले पर जिलाधिकारी ने कहा, ”कुछ जगहों से लोगों की शिकायतें मिली हैं. जांच के लिए टीम भेजी गई है और लोन सुपरवाइजर को सस्पेंड करने के अलावा मैनेजर की शक्तियां छीन ली गई हैं.” गोवाडी गांव में करीब 1780 किसानों के 8 करोड़ रुपये की लोनमाफी दिखाई गई है.

गांववालों ने लोन आवंटन की गहन जांच की मांग की है. कथित कर्जमाफी घोटाला डूंगरपुर जिले के गोवाडी, नांदोर, जेठाना के अलावा कई गांवों में सामने आया है.  नांदोर के एक किसान कमलेश ने कहा, ”मैंने कभी लोन लिया ही नहीं और मेरा 51000 रुपये का कर्ज माफ किया गया है. यह लोन किसने लिया?”  

MP Alcohol Liquor Price Hike: किसानों की कर्जमाफी से खाली हुए खजाने को भरने के लिए मध्य प्रदेश सरकार का कदम, राज्य में बढ़ेंगे शराब के दाम

Vivek Oberoi in PM Narendra Modi Biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय, इस दिन आएगा पहला पोस्टर

Tags

Advertisement