Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • करौली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई मौत, 8 घायल

करौली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई मौत, 8 घायल

राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली गई , जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement
Tragic road accident in Karauli, 5 people dead, 8 injured, Rajasthan news
  • December 25, 2024 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

जयपुर: राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली गई , जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई, जब एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ।

घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आठ घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल हुए यात्रियों में से कुछ की पहचान कर ली गई है, जबकि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

क्यों हुआ एक्सीडेंट

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। वहीं जिला प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: दो दिन से गहरे गड्ढे में फंसी, बाहर निकलने की सारी कोशिशों पर फिरा पानी, क्या बच पाएगी बच्ची?

Advertisement