जयपुर : पुष्कर मेला ग्राउंड में गुरुवार रात बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के संगीत समारोह में हंगामा हो गया। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और भीड़ के कारण धक्का-मुक्की भी हुई। इतना ही नहीं, लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं, संगीत समारोह के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने दर्शकों में बैठे एक युवक को थप्पड़ मार दिया। भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच अजमेर रेंज कार्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सांखला (गनमैन) की पिस्तौल छीन ली गई। भीड़ में बदमाश गनमैन की पिस्तौल छीनकर भाग गए।
इस मामले में पुष्कर थाने में पिस्तौल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुष्कर मेला ग्राउंड में गुरुवार रात आयोजित कैलाश खेर की संगीत संध्या में भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ इतनी थी कि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मेला ग्राउंड के प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। यहां बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान भीड़ को पीछे धकेलते रहे। इसी बीच भीड़ में से किसी ने गनमैन की बेल्ट में लगे पिस्टल होल्डर का बटन खोलकर पिस्टल निकाल ली और भाग गया। पिस्टल चोरी होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। अजमेर (ग्रामीण) सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति एएसपी विजय सांखला के गनमैन की पिस्टल छीनकर ले गया। तलाश जारी है।
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कार्यक्रम के लिए वीआईपी और वीवीआईपी पास जारी किए गए थे। पास मिलने के बाद भी लोग मेला ग्राउंड के बाहर काफी देर तक इंतजार करते रहे। ऐसे में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बिना पास के दीवार फांदकर अपने परिचितों को प्रवेश दिलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें :-
इंस्टाग्राम के दोस्त ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस में FIR दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…