जयपुर: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9वीं कक्षा की छात्रा को एक तेजरफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना के समय गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्ची पहले हवा में 4 फीट ऊपर तक उछली और फिर 10 मीटर दूर जाकर गिरी। इससे बच्ची को सिर, हाथ और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और उसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस दौरान यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कब हुआ ये हादसा
घटना किशनगढ़ के गांधीनगर इलाके की रामनेर रोड पर हुई, जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी। जैसे ही वह सड़क पार करने लगी, एक तेज रफ्तार थार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर कुछ देर तक मौके पर रुका रहा, लेकिन फिर वह गाड़ी लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए इलाके में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण यह इलाका दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील बना हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान की जा रही है। छात्रा के पिता रामलाल जाट ने बताया कि उनकी बेटी रोजाना स्कूल बस से घर लौटती है और बस स्टॉप से घर की दूरी मात्र 300 मीटर है। हादसे की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
छात्रा को प्राथमिक इलाज के बाद अजमेर रेफर किया गया है। स्कूल के निदेशक डॉ. एस. जाखड़ ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को खुद लेने और छोड़ने की व्यवस्था करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: सब कुछ अल्लाह पर है, जितनी उम्र लिखी है… धमकियों से परेशान सलमान खान का छलका दर्द