राजस्थान के सिरोही में इन दिनों पुलिस की कार्रवाई लगातार देखने को मिल रही है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिले के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 21 आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ रही है।
जयपुर : राजस्थान के सिरोही में इन दिनों पुलिस की कार्रवाई लगातार देखने को मिल रही है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिससे अवैध माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।जिला पुलिस की विशेष टीम अवैध गतिविधियों की सूचना पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि सिरोही जिले में अब तक 14 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसके तहत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दरअसल, यह कार्रवाई कुछ ही दिनों के भीतर की गई है। वहीं, एसपी अनिल कुमार अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 21 आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ रही है। इन आरोपियों पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी का गंभीर आरोप होने के कारण इनके खिलाफ सिरोही जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा इन मामलों की जांच की जा रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे पुलिस कि जांच आगे बढ़ेगी, कई और सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसके संरक्षण में ये मादक पदार्थ कहां से तस्करी कर लाए जा रहे थे और कहां सप्लाई किए जाने थे। सिरोही पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है। उसके बाद कई राज खुल सकते हैं।
माफियाओं में दहशत पुलिस की लगातार प्रभावी कार्रवाई से माफियाओं में दहशत फैल गई है। एसपी के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। किसी भी सूरत में अवैध मादक पदार्थ तस्करी को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। पुलिस को जैसे ही मुखबिर तंत्र से कोई सूचना मिलती है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इससे अपराधियों में दहशत देखी जा रही है। ऐसी बेनीवाल की कुशल मॉनिटरिंग के चलते यह कार्रवाई संभव हो पाई है।
यह भी पढ़ें :-
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की बिगड़ तबीयत,अस्पताल में हुए भर्ती
Saif Ali Khan stabbed : मददगार ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मिला लाखों का इनाम