जयपुर : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सोमवार (20 जनवरी) को पटना में तबीयत बिगड़ गई। करीब 42 साल बाद पटना में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन हो रहा है। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी इसमें शामिल होने पहुंचे। यह कार्यक्रम विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में हो रहा है।

अस्पताल में भर्ती

हालांकि, इस सम्मेलन में शामिल होने से पहले वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि सुबह जब वासुदेव देवनानी होटल में थे, तो करीब पांच बजे बैठक में शामिल होने से पहले उन्हें सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें पीएमसीएच के आईजीआईसी में भर्ती कराया गया। अभी उनकी हालत स्थिर है और उन्हें भर्ती कराया गया है। हालांकि, वे वापस राजस्थान जाएंगे। उन्हें भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

ओम बिरला ने किया सम्मेलन का उद्घाटन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 जनवरी 2025 को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय है, “संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य विधानसभाओं का योगदान”। इस सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया।

बिहार में सम्मेलन

कहा जाता है कि 1982 में जब कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा अध्यक्ष थे, तब इस सम्मेलन में देशभर से पीठासीन अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। आज (20 जनवरी) हो रहे इस सम्मेलन में 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, छह विधान परिषदों के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष समेत करीब 300 अतिथि हिस्सा ले रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

Saif Ali Khan stabbed : मददगार ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मिला लाखों का इनाम