राजस्थान के जयपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे आमने-सामने से आ रही दो कारों में भीषण टक्कर हो गई है।
जयपुर: राजस्थान के जयपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे आमने-सामने से आ रही दो कारों में भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृत लोगों को कार से बाहर निकाला गया।
इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यहां दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए है। पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे पर हुआ, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया, जिसके बाद यातायात फिर से शुरू किया गया।
रेनवाल थाना प्रभारी देवेन्द्र चावला ने बताया कि हरसोली ईंट भट्टे के पास दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ कही जाने के लिए निकले थे। कार विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में 3 की मौत हो गई। वहीं कई लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत होने पर चौमू के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें :-
आप हारी, दिल्ली के मेयर पर आपदा आई, पटपड़गंज के MLA रविंद्र नेगी दिये संकेत अब होगा खेला