जयपुर: राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 15 साल बाद एक महिला ने अपने ससुर और देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ जबरन गलत हरकत की गई, लेकिन जब उसने पति से मदद मांगी, तो उसने साथ देने के बजाय उसे घर से बाहर निकाल दिया।

नशा देकर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे धोखे से कोई नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे उसे चक्कर आने लगे। वह सोने के लिए अपने कमरे में चली गई, लेकिन आधी रात को उसके साथ घिनौनी वारदात हुई। जब उसे होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसकी इज्जत लूटी जा चुकी थी। यह देखकर वह बेहद शर्मसार हो गई और सदमे में आ गई।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया, तो उसने कोई कार्रवाई करने के बजाय उसे ही घर से निकाल दिया। बेसुध हालत में अजमेर से जयपुर जाने के दौरान महिला रास्ते में गिर गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे संभाला और परिजनों को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस

महिला ने अपने मायके पहुंचकर रामगंज थाने में ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता का कहना है कि उसने हमेशा अपने ससुर की सेवा की और देवर को बेटे की तरह समझा, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि इतने सालों बाद उसे यह दिन देखना पड़ेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लगाए गए सभी आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: आज की 5 बड़ी खबरें: आज से भारत दौरे पर रहेंगे न्यूजीलैंड के पीएम, अजीत डोभाल की अध्यक्षता में होगी खुफिया प्रमुखों की बैठक