जयपुर: भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. आधिकारिक तौर पर इसके लिए पांच दिनों से काम चल रहा है. 44 जिलों में से प्रत्येक में एक जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है.
वहीं राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पेयजल, 251000 हेक्टेयर नये सिंचित क्षेत्र और 152000 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र के पुनरुद्धार की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के समय में हरियाणा के साथ 32 वर्षों के बाद हुए यमुना जल समझौते को अमली जामा पहनाने का कार्य मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है।
सीआर चौधरी को बीकानेर शहर
जगतनारायण जोशी को बीकानेर देहात
दशरथ सिंह शेखावत को श्रीगंगानगर
इन्द्रा चौधरी को हनुमानगढ़
संतोष अहलावत को चूरू
नारायण सिंह देवल को जयपुर शहर
संजीव भारद्वाज को जयपुर देहात (दक्षिण)
ओमप्रकाश भडाना को जयपुर देहात (उत्तर)
वासुदेव चावला को सीकर
लक्ष्मीकांत भारद्वाज को अलवर दक्षिण
हमीद खान मेवाती को अलवर उत्तर
ओम सारस्वत को झुन्झुनूं
अजीत मांडण को दौसा
सोमकान्त शर्मा को भरतपुर,
पंकज मीणा को धौलपुर,
नारायण मीणा को करौली
मोती लाल मीणा को सवाई माधोपुर
प्रसन्न चन्द मेहता को अजमेर शहर
विजेन्द्र पूनियां को अजमेर देहात
चम्पा लाल गेदर को टोंक
मिथलेश गौतम को भीलवाड़ा
पुखराज पहाडिया को नागौर शहर
अशोक सैनी को नागौर देहात
कैलाश चौधरी को जोधपुर शहर
महेन्द्र बोहरा को जोधपुर देहात दक्षिण
अन्नतराम विश्नोई को जोधपुर देहात उत्तर
सांवलाराम देवासी को पाली
डॉ. महेन्द्र कुमावत को जालौर
रेवन्त सिंह राजपुरोहित को सिरोही
आईदान सिंह भाटी को बाड़मेर
राजेन्द्र बोराणा को बालोतरा
भोपाल सिंह बडला को जैसलमेर
नाहर सिंह जोधा से उदयपुर देहात और उदयपुर शहर तक
गजपाल सिंह राठौड को राजसमन्द
अनिता कटारा को बांसवाड़ा
कमलेश पुरोहित को डूंगरपुर
पिंकेश पोरवाल को चित्तौड़गढ़
श्रवण सिंह राव को प्रतापगढ़
भूपेन्द्र सैनी को कोटा देहात और कोटा देहात
पारस जैन को बारां
अंकित चेची को बूंदी
छगन माहुर को झालावाड़
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने मुसलमानों को छेड़ा, कांग्रेस को बताया गुनहगार, नक्सलवादियों से मिलेगी मुक्ती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…